व्यंग्य
सन 2020 का निमंत्रण पत्र
वीरेन्द्र जैन
---------------------------------------------------
सरकारों का दावा है कि
दो हजार बीस तक ये हो जायेगा
दो हजार बीस तक वो हो जायेगा
पर लैंगिक अनुपात को देख कर लगता है कि
दो हजार बीस में शादी का
जो निमंत्रण पत्र आयेगा
उसमें लिखा जायेगा कि
परमपिता की असीम अनुकम्पा से
हमारे सुपुत्र सुरेश और राकेश का विवाह
कुमारी रीता से दिनांक 29 फरबरी 2020 को
होना तय हुआ है
इस शुभ अवसर पर पधार कर
वरों और वधु को आशीर्वाद दें
नोट- समारोह के मंच पर
वधु के बायीं और सुरेश खड़ा होगा और राकेश दायें
इतना ध्यान रखें कि उपहार एक ही लायें
--------------------------------------------------------
वीरेन्द्र जैन
2/1 शालीमार स्टर्लिंग रायसेन रोड अप्सरा टाकीज के पास भोपाल [म.प्र.] 462023
मो. 9425674629