Thursday, May 14, 2009

पानी नहीं है

पानी
वीरेन्द्र जैन

पानी नहीं है
पानी बिल्कुल नहीं है
सिविल लाइन के लिए भी पानी नहीं है
पुलिस थाने के लिए भी पानी नहीं है
सारे के सारे व्यापारिक समीकरण बदल रहे हैं
दूध में मिलाने के लिए भी पानी नही है
आज हमारे पास पानी का बिल आया है
नगरपालिका ने जिस पर
डाकटिकिट आलपिन से लगाया है
क्योंकि पानी नहीं है
पानी बिल्कुल नहीं है
उसके पास दूध तो है
पर गाय के पास भी पानी नहीं है
पुलिस
प्रशासन
सेना
यहां तक कि न्याय के पास भी पानी नहीं है
नेता के मुखड़े पर भी पानी नहीं है
सारे नल व्यवस्था की आंख हो रहे हैं
जहां जनता के दुखड़े पर भी पानी नहीं है
धर्म के पास भी पानी नहीं है
और डूब मरने के लिए
शर्म के पास भी पानी नहीं है
हमारी नगरपालिका इतनी जजबाती है
कि गर्मियों में लोग टाेंटी के पास बैठ जाते हैं
उसमें से हवा आती है
हाँ, पानी आ सकता है अगर बादल गरजें
हाँ पानी आ सकता है
अगर बिजलियाँ चमकें
हाँ पानी आ सकता है
अगर हवा थम जाये
हाँ पानी आ सकता है
अगर आदमी मेघराग गाये
कोशिश करके तो देखो आपका क्या जायेगा
अब तो पानी ऐसे ही आयेगा, ऐसे ही आयेगा
वीरेन्द्र जैन
2/1 शालीमार स्टर्लिंग रायसेन रोड
अप्सरा टाकीज के पास भोपाल मप्र
फोन 9425674629

No comments: