Wednesday, November 11, 2009

व्यंग्यजल बिल्लियों ने रास्ते काटे बहुत्

व्यंग्यजल
वीरेन्द्र जैन


बिल्लियों ने रास्ते काटे बहुत
हुये होंगे उन्हीं के घाटे बहुत
गाल पर बच्चे के जब बोसा लिया
खाये अपने गाल पर चांटे बहुत
वो मिलन की रात आंखों में कटी
यार को आये थे खर्राटे बहुत
जब से उनके हुश्न को कांटा कहा
मेरी राहों में बिछे कांटे बहुत
लौट आओ ये सुकूने ज़िन्दगी
शोर करते हैं ये सन्नाटे बहुत

No comments: