
दो व्यंग्य रचनाएं
वीरेन्द्र जैन
लाल बुझक्कड़ बाबा
बोल रहा था बढचढ बाबा
कोई तो थी गड़बड़ बाबा
शीशे के घर में रह कर भी
फेंक रहा था कंकड़ बाबा
पत्ता तक तो हिला न पाया
चला उठाने अन्धड़ बाबा
रोग न जाने दवा न जाने
भागा लाल बुझक्कड़ बाबा
--------------------
खतरनाक
सिगरेट पीना
स्वास्थ के लिए खतरनाक है
शराब पीना
स्वास्थ के लिए खतरनाक है
च्युंगम चबाना
वित्तमंत्रालय के लिए खतरनाक है
-------------------------------------
2/1 शालीमार स्टर्लिंग रायसेन रोड
भोपाल [म.प्र.] 462023
9425674629
1 comment:
मजेदार
Post a Comment