व्यंग्य कविता
प्रयास
वीरेन्द्र जैन
=========================================
बीस लाख आबादी वाले
सभी नगरों को
मेट्रो सुविधा की
खबर सुन
मेरे नगर के नर-नारी
खुशी से लिपट गये
और नगर की आबादी बीस
लाख करने में जुट गये
वीरेन्द्र जैन
2/1 शालीमार
स्टर्लिंग रायसेन रोड
अप्सरा सिनेमा के
पास भोपाल [म.प्र.] 462023
मोबाइल
9425674629
No comments:
Post a Comment