Saturday, July 11, 2009

स्वर्ग का स्टे

एक साधु ने अपने स्वार्थ हेतु
एक सेठ को बरगलाया
और उसे नारकीय पीड़ा का
दिल दहला देने वाला
लगभग आंखों देखा हाल सुनाया।
बोला, -रे अधम,
जब यम के दूत
तुझ लेने आयेंगे
तो तेरे ये सारे ठाट बाट
धरे के धरे रह जायेंगे
लेकिन सेठ बिल्कुल भी नहीं घबराया
क्योंकि वह जानता था कि
सीतारूपी लक्ष्मी हरण के लिये
रावण भी था इसी भेष में आया
सेठ बोला-साधुजी,
यम के दूत हमारा क्या कर पायेंगे
उनके लौटने से पूर्व ही हमारे वकील
हाईकोर्ट से स्टे ले आयेंगे

3 comments:

विनोद कुमार पांडेय said...

आज के समाज मे ऐसे ही सेठ साहूकार है,
जो अपने पैसों के बल पर राज कर रहे है..
उनके काले धंधे बखूबी चल रहे है..
बाकी सारे काम तो उनके वकील देख ही लेते है..

अच्छी रचना..बधाई!!!

Udan Tashtari said...

ये भी सही है!

विवेक सिंह said...

खूब छीछालेदर कर दी जी !